why i close my blogger site

हैलो नमस्ते दोस्तों आज में आप लोगों को बताने जा रहा हूं कि क्यू मेंने ब्लॉगर वेबसाइट पर लिखना और न्यू आर्टिकल पब्लिश करने छोड़ दिए हैं
हैलो दोस्तों आप सभी जानते ही हो कि ब्लॉगर वेबसाइट 31st-Jul-2000 को गूगल ने लांच किया था जिसमें गूगल ने लोगों के लिए फ्री में ब्लॉग लिखने के लिए blogger.com की वेबसाइट बनाई हुई हैं जिसमें गूगल ने blogspot.com के साथ फ्री सबडोमेन लॉन्च किया था जैसे कि waphelpz.blogspot.com, abc.blogspot.com, xyz.blogspot.com etc... जैसे सब डोमेन के साथ फ्री में ब्लॉग साइट, न्यूज साइट, आर्टिकल साइट, अदर टाइप साइट्स बना सकते हैं
ब्लॉगर साइट बनाने के क्या फायदे मिले :- ब्लॉगर साइट के बहुत सारे फायदे गूगल में सर्च करने वाले को मिले और जिसने ब्लॉगर पर ब्लॉग न्यूज आर्टिकल लिखने वालों को मिले हैं
गूगल user को ब्लॉगर से फायदा:- गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जहा पर लोगों को अपने हर सवालों का उतर कुछ ही क्षण में मिल जाता है ब्लॉगर आने से लोगों को ब्लॉग न्यूज आर्टिकल पड़ने से जानकारी हासिल होने लगी जिस से लोगों का काफी फायदा होने लगा लोग ब्लोगर के आर्टिकल पर के स्किल सीखने लगे कुछ लोग इंटरटेनमेंट के लिये ब्लॉग पड़ने लगे तो कुछ बच्चे अपनी स्टडी के लिए ब्लॉगर पर आने लगे तो गूगल को भी इसका फायदा हुआ और लोगों को भी ब्लॉगर से फायदा हुआ है
ब्लॉगर लिखने वालों को फायदा:- ब्लॉगर पर ब्लॉग लिखने वाले को इसका ये फायदा हुआ कि ब्लॉगर पर आर्टिकल ब्लॉग लिखने से वो अपने knowledge को लोगों से शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ में वो गूगल एडसेंस से अपनी ब्लॉगर वेबसाइट को अप्रूवल करवाने से अच्छा खासा पैसे कमा सकते है ब्लॉगर के साइट एडमन ब्लॉगर की साइट को आसानी से एडसेंस पर अप्रूवल करवा सकते क्युकी blogger.com साइट को गूगल कंपनी ने ही बनाया हैं और admin अच्छा खासा पैसा कमा सकता है
ब्लॉगर साइट पर ब्लॉग लिखना क्यूँ छोड़ा:- 2000 से लेकर 2023 तक ब्लॉगर की indexing गूगल सर्च console में अच्छी थी हम जो भी artical, blog, news, text, image कुछ भी ब्लॉगर वेबसाइट पर अपलोड करते तो वो एक सप्ताह में गूगल सर्च रिजल्ट में शो होने लगा जाता था और ब्लॉगर की सारी ब्लॉग पोस्ट गूगल पर शो होती थी जिससे ब्लॉगर पर ब्लॉग लिखने वाले को अच्छा खासा पैसे कमाने का मोका मिल जाता था पर मार्च 2024 के बाद ब्लॉगर के पेज और आर्टिकल ब्लॉग गूगल सर्च mei नहीं आने लगे जिस से सभी ब्लोगर के वेबसाइट ट्राफिक पर असर होने लगा तो लोगों ने blogger.com पर साइट बनान छोड़ दिया और php, worldpress, wix.com , wapka.org etc. पर साइट बनान शुरू कर दिया और हाँ मेने भी ब्लॉगर के google में indexing न होने के कारण ब्लॉगर पर ब्लॉग article लिखने छोड़ दिए क्युकी google search रिजल्ट में हमारे लिखे हुए ब्लॉग शो नहीं हो रहे और इसका सीधा effect हमारे वेबसाइट ट्राफिक पर पढ़ा बहुत कम लोग ही हमारी साइट पर आने लगे जिस से हमारी income 0 हो गयी
Thanks For Reading My Blog तो दोस्तों यदि आप blogger.com पर ब्लॉग लिखते हो तो कमेन्ट में बताना कि आपके साथ भी ऐसा हुआ है 😔😥

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form