गूगल न्यूज क्या है? गूगल न्यूज पर अपनी वेबसाइट की न्यूज केसे ऐड करे

गूगल न्यूज क्या है? गूगल न्यूज पर अपनी वेबसाइट की न्यूज केसे ऐड करे
गूगल न्यूज :- गूगल के दुवारा देखे गए समाचार ही गूगल न्यूज है गूगल न्यूज गूगल में और गूगल क्रोम के ब्राउजर में अपना न्यूज शो करता है आप डायरेक्ट ये न्यूज https://news.google.com की वेबसाइट से पढ़ सकते हैं
गूगल न्यूज में ये न्यूज गूगल खुद नहीं लिखता है इन न्यूज को लिखने वाले किसी ना किसी देश के पत्रकार होते हैं जो अपनी न्यूज साइट या ब्लॉगर साइट वर्ल्डप्रेस ब्लॉगिंग टाइप साइट में ट्रैफिक (यूजर्स) लाने के लिए अपनी साइट को गूगल न्यूज से जोड़ कर ट्रैफिक लाते है |
तो आप समझ ही गए होंगे अब कि गूगल न्यूज क्या है अब चलते हैं कि गूगल न्यूज पर आप अपनी साइट को कैसे पब्लिश कर सकते हैं
अपनी न्यूज या ब्लॉगर आर्टिकल साइट को गूगल न्यूज में कैसे दिखाये
गूगल न्यूज भी गूगल एडसेंस की तरह है गूगल न्यूज की अपनी कुछ पॉलिसी है जिनको पूरा कर के ही गूगल न्यूज में मंजूरी (approval) लिया जा सकता है
गूगल समाचार नीतियाँ गूगल न्यूज में ऐसे कोई आर्टिकल या न्यूज पब्लिश ना करें जो गूगल न्यूज की इन नीतियो के विरुद्ध हो
1. खतरनाक सामग्री
2. कपटपूर्ण व्यवहार
3. परेशान करने वाली सामग्री
4. घृणित सामग्री
5. मैनिपुलेट मीडिया
6. चिकित्सा सामग्री
7. आतंकवादी सामग्री
8. अश्लील सामग्री
9. हिंसा और खून
10. अभद्र भाषा और अपशब्द

आप एन सब पॉलिसी को ध्यान में रख कर अपने सारे आर्टिकल न्यूज लिखेंगे आपको 100% गूगल एडसेंस और गूगल न्यूज से अप्रूवल मिलेगा
गूगल न्यूज पर अपनी साइट अप्रूव कैसे करवाएं
1. https://publishercenter.google.com की साइट पर जाए और अपना अकाउंट लॉगइन करें
2. प्रकाशक केंद्र (Publisher Center) में जाकार के अपना नाम, अपनी वेबसाइट का यूआर एल (यूआरएल) और स्थान (स्थान) डाल दे आप अपनी जिस वेबसाइट को गूगल समाचार में शो करना चाहता है उसका ही url डाले |

3. गूगल न्यूज सेटिंग में जा कर के बेसिक जानकारी भरे जैसे की पब्लिकेशन कैटेगरी* न्यूज और पॉलिटिक्स कैटेगरी चूज करे

4. कंटेंट सेटिंग में जा कर एडिट फीड में जा कर के फीड नेम साइट का नाम डाले जैसे मेरी साइट का नाम है वेपल्प्ज़ और आरएसएस फीड का यूआरएल डाले जैसे मेरी आरएसएस फ़ीड का नाम है https://waphelpz.blogspot.com/feeds/posts/default?alt=rss आरएसएस फ़ीड का यूआरएल डाल कर के सेव कर दे

5. सामान्य मूलभूत जानकारी मिसिंग 'प्राइमरी लैंग्वेज (General Basic information Missing 'Primary language ) में जा कर के प्राइमरी लैंग्वेज में अपनी भाषा में भरे जैसे हिंदी, इंग्लिश और वेबसाइट प्रॉपर्टी यूआरएल में जा कर के वेबसाइट को गूगल कंसोल से वेरिफाई करें और कॉन्टैक्ट्स में अपना जीमेल भर कर के सेव करें

6. विजुअल स्टाइल में जा कर के 512×512 पीएक्सएल का आइकन अपलोड करें और आयताकार लोगो (अनुशंसित)(Rectangular logo (recommended) में साइट के 2 स्क्रीन शॉट अपलोड कर के सेव कर दे

7. हमारी सेवा की शर्तों की समीक्षा करें मे जा कर के अपना नाम कॉम संपर्क ईमेल शीर्षक संगठन* भर के सबमिट कर दे

8. 20-25 मिनट के बाद दुबरा गूगल न्यूज पब्लिशर पर आए और रिव्यू और पब्लिश में जाए और अपनी साइट को पब्लिश कर दे

9. 1-2 हफ्ते के बाद गूगल न्यूज आपकी साइट को गूगल न्यूज में अप्रूव करके आपके आर्टिकल को गूगल न्यूज में दिखाना शुरू कर देगा
10. Thanks For Reading My Blog If You Want Any Quiry Text a comment There

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form