ऑनलाइन पैसे कैसे कामये ? 10 सरल तारिको से ऑनलाइन पैसे कामये

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे ऑनलाइन तारीके है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप के पास सबसे पहले एक स्मार्टफोन होना चाहिए या अपना कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए |
आज में आपको आसान तारिके से पैसे कमाने के बारे मे बताने जा रहा हूं |
1. www.blogger.com :- ब्लॉगर पर जा कर के आप ब्लॉग लिख सकते हैं। ब्लॉगर पर लिखे हुए पोस्ट को एडसेंस से अप्रूव करवा कर के आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं | आप किसी भी विषय में लिख कर के ब्लॉगर से पैसे कमा सकते हैं आप शिक्षा, विज्ञान, किताबें, कुकिंग, समाचार आदि के बारे में ब्लॉगर पर लिख कर के पैसे कमा सकते हैं |
2. www.youtube.com :- यूट्यूब पर आप एंटरटेनमेंट के साथ साथ आप यू ट्यूब से पैसे भी काम कर सकते हैं | मुद्रीकरण ( monetization) कर के आप एडसेंस से लाखो रुपये कमा सकते हैं | यूट्यूब को मोनेटाइजेशन करने के लिए आपके यू ट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम होना जरूरी होता है | मोनेटाइजेशन करने के बढ़ा आप एडसेंस से पैसे कमाने शुरू कर दोगे |
3. Google Opinion Rewards :- गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स गूगल के द्वारा दी गइ आसान सर्विस है जिसमे आसान सर्वेक्षण (Survye) को पूरा कर के आप आसनी से पैसे कमा सकते हैं | गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप को आप प्ले स्टोर पर जा कर के डाउनलोड कर सकते हैं और प्ले स्टोर में रिवॉर्ड पा सकते हैं प्ले स्टोर के बैलेंस को आप पेटीएम, बैंक या पेपाल में भी ट्रांसफर कर सकते हैं
4. www.coinpayu.com :- कॉइनपायू एक क्रुप्टो करेंसी ऐप और साइट है जिस में आप ऐड्स देख कर के आसनी से पैसे कमा सकते हैं आप कॉइनपायू के विथड्रॉल को किसी भी क्रिप्टो अकाउंट में ले सकते हैं और क्रिप्टो अकाउंट से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। coinpayu.com क्या है या coinpayu.com से पैसे कैसे कामये का Artical आप इस लिंक से पढ़ सकते हैं https://waphelpz.blogspot.com/2022/12/coinpayu-se-paise-kaise-kamaye.html
5. वेबसाइट बना कर के :- अगर आपको अपनी साइट, ऐप म्यूजिक, गेम्स, ब्लॉग, न्यूज वगैरह की वेबसाइट बनानी आती है तो आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं और आप किसी के लिए ऐप, ऐप साइट बेचकर के भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको एचटीएमएल, सीएसएस, जावास्क्रिप्ट, पायथन, जावा, पीएचपी की कोडिंग आनी चाहिए | https://www.freelancer.in/ पर काम करके भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
6. Play Games >> गेम खेल कर के भी आप पैसे कमा सकते हैं | आपको सिंपल गूगल प्ले स्टोर में जा कर के सर्च करना होगा Earn Money with games
जिसकी रेटिंग 4.2 से ऊपर होगी वो ऐप ही ऐप डाउनलोड करना ताकि आपको वो 100% पैसे दे सके | मैं खुद भी गेम्स और सर्वे को पूरा कर के पैसे कमाता हूं |
7. Google Pay :- गूगल पे से भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं गूगल पे से रिचार्ज और मनी ट्रांसफर कर के पैसा कमा सकते हैं गूगल पे रिचार्ज और मनी ट्रांसफर करने के 1 से 1000 रुपये के रिवार्ड्स देता है गूगल पे पर अपना गूगल पे लिंक रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं
8. URL shortener :- यूआरएल शॉर्टनर के वेबसाइट से भी आप आसान से पैसे कमा सकते हैं आप किसी भी यूआरएल शॉर्टनर का प्रयोग कर सकते हैं। यूआरएल शॉर्टनर में आपको शॉर्टनर के यूआरएल को कॉपी करके अपने दोस्तों को भेजकर पैसे कमाएं स्कटे हो मैं खुद भी यूआरएल शॉर्टनर का इस्तमाल करता हूं मैं www.adf.ly शॉर्टनर का इस्तमाल करके पैसे कमाता हूं |
9. Captcha typing job :- कैप्चा टाइपिंग जॉब करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं कैप्चा टाइप में आपको कैप्चा टाइप करना होता है | जितने आप कैप्चा भरोगे उतने आपको पैसे मिलेंगे | www.2captca.comकैप्चा जॉब्स की साइट है |
10. amazon :- ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, मिशो जैसे वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं पैसे कमाने के लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट को बेचाना होगा। ये काम आपका एफलेट मार्किंग में रजिस्टर कर के होगा |
Thabks For Reading My Blogs

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form